गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के पंचायत भवन में शनिवार की दोपहर एसडीओपी डिंडौरी के के त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे की मौजूदगी में कस्बावासियों के साथ आगामी दिनों में पड़ने वाले पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री त्रिपाठी ने समझाइश देते हुए बताया कि सभी धर्म के त्यौहार नियमानुसार संपन्न किए जाएंगे साथ ही ईद मिलादुन्नबी के जुलूस और श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम कार्यालय से विधवत अनुमति के बाद ही नियमानुसार साउंड सिस्टम चलाएं और अश्लील गाने न बजाएं ।

वहीं धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सभी धर्म के वालेंटियर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे और सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल में बिजली के तारों को खुला न छोड़ा जाएं । खासतौर पर यह हरसंभव प्रयास किया जाएं कि पंडाल तथा धार्मिक कार्यक्रमों के दरमियान कोई भी व्यक्ति नशे की हालात में आसपास मौजूद न रहें। जबकि शाम पांच बजे तक सभी मूर्तियों का विसर्जन हो जाए, उन्होंने ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर तैराक और लाइफ जैकेट लेकर मौके पर लोग मौजूद रहेंगे सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल में बिजली के तार खुले न रहें नशे की हालात में धार्मिक कार्यक्रमों के स्थल पर नशा करने वाला व्यक्ति वर्जित हैं अश्लील गानों का उपयोग नहीं किया जाएं और आवागमन प्रभावित न हो पंडाल का दुरुपयोग नहीं किया जाएं ।
.
ये रहें उपस्थित -बैठक के दौरान कस्बा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी कृष्ण लाल हस्तपुरिया भाजपा नेता अखलाक कुरैशी,सरपंच रामेश्वरी मार्को, उपसरपंच रागिनी राय,केशव प्रसाद दुबे, पूरन श्रीवास,सदर इलयास कुरैशी,अजीज कुरैशी, अशोक दुबे,ज्ञानसिंह तेकाम, शालिनी मरावी,दीपेश मंडेल,प्रिंस साहू,मिलन प्यासी,जवाहर रजक,आर्यन मिश्रा,शुभम मिश्रा,
सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।