डिंडौरी न्यूज़। भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक की पदयात्रा एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल है, जिसका आयोजन एकता परिषद् द्वारा किया जा रहा है, यात्रा का उद्देश्य प्रकृति संरक्षण और टिकाऊ आजीविका के माध्यम से विश्व शांति का सन्देश फैलाना है,
11 सितम्बर आचार्य विनोबा भावे जी का जन्मदिन है,जिन्होंने भूदान आन्दोलन के माध्यम से लाखो हेक्टेयर जमीन प्राप्त कर भूमिहीनों में बाँटने का कार्य किया था । 10 दिवसीय पदयात्रा में गाँव -गाँव जाकर प्रकृति संरक्षण (जल, जंगल, और जमीन) और संवर्धन से जुड़े मुद्दों के साथ ही गाँव, पंचायत और जनपद के विकास के लिए जरुरी विषयों पर चर्चा की जाएगी ।
इसके साथ ही वंचित समुदाय को सरकारी योजनाओ तक पहुँच के लिए सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
इस अवधि में एकता परिषद् के संस्थापक श्री राजगोपाल (राजाजी ) कनाडा में विश्व शांति के लिए यात्रा कर रहे है।
डिंडोरी जिले के समनापुर ब्लॉक में पदयात्रा का शुभारंभ 12 सितम्बर को आजीविका भवन से किया गया है, 14 सितंबर को ग्राम लमोठा ग्राम पंचायत फिटारी से शुरू होकर ग्राम ढाबा, दामी तितराही ,मुगदारा,झांकी माल, सिमरधा,कंचनपुर तितराही, माढागौर से होते हुए समनापुर में दिनांक 21/09/2024 को पदयात्रा का कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर समापन किया जायेगा, इस दौरान लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जायेगी l