Home / Dindori News : जिप अध्यक्ष के मारपीट के विरोध में मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन: कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Dindori News : जिप अध्यक्ष के मारपीट के विरोध में मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन: कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

– समुचित कार्रवाई न होने की स्थिति में काम बंद करने की चेतावानी   डिंडौरी न्यूज़। 10 सितंबर की देर शाम जिला ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– समुचित कार्रवाई न होने की स्थिति में काम बंद करने की चेतावानी

 

डिंडौरी न्यूज़। 10 सितंबर की देर शाम जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के विरुद्ध उपयंत्री फिरोज खान जनपद पंचायत बजाग के शिकायत पर गाड़ासरई थाने में मामला दर्ज किया गया हैं। घटना के विरोध में मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले में कार्यरत उपयंत्री एवं एसडीओ समेत अन्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम ADM को ज्ञापन सौंपा हैं, ज्ञापन में उल्लेख हैं की फिरोज खान उपयंत्री जनपद पंचायत बजाग के साथ श्री रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य सहयोगियों के साथ सेक्टर में कार्यरत उपयंत्री को लगभग 4.00 बजे शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मोबाईल नं. 9425999102 से गंदी-गंदी गाली देते हुये जूता मारूंगा बोलकर धमकाया गया और कहा गया कि तू कहां है, इसी प्रकार पुनः फोन आया तू मेरा काम नहीं कर रहा है, मैं तुझे देखता हूँ, बता कहां हैं। उपयंत्री श्री फिरोज खान ग्राम बरगांव में मूल्यांकन संबंधित कार्य कर रहे थे, वहां पर ग्राम पंचायत सरपंच के पति मौजूद थे, लगभग 4.15 बजे श्री रूद्रेश परस्ते अपने वाहन एवं साथियों के साथ बिना कुछ कहे फिरोज खान की वायं गाल पर जोरदार थप्पर मारा और झूमा झपटी करते हुये गाली गलोच की गई उनके साथ एक व्यक्ति जिसका नाम अनिल है, जो ग्राम रतना का रहने वाला है। उनके द्वारा गाली गलोच किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई।

पूर्व में भी अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा इमरान सिद्धकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग क साथ वर्ष 2015 वे 2016 में रूदेश परस्ते जब जनपद अध्यक्ष थे, तक मारपीट की गई है, जिसकी रिपोर्ट गाडासरई चौकी व बजाग थाने में कराई गई है।विधि पाण्डे SI पुलिस डिण्डौरी के साथ भी श्री रूद्रेश परस्ते द्वारा दिनांक 21.08.2021 को मारपीट की गई है, जिसकी एफ.आई.आर. उपरांत चालान पेश करने की कार्यवाही भी प्रचलन में है।रूद्रेश परस्ते वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है, जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है एवं अपमानित किया जाता है।

इसी प्रकार दिनांक 07.03.2024 को जनपद पंचायत करंजिया में तत्कालीन इंजीनियर पंकज सिंह परिहार एवं इंजीनियर सुनील हरमन के साथ जनपद पंचायत करंजिया के प्रतिनिधियों ने शासकीय कार्य में बांधा डालते हुये दस्तावेज फाडे,जेब में रखे पैसे लूटे, वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया, मारपीट की गई, गाली गलोच की गई, जिसकी एफ.आई.आर. करंजिया थाना में कराई गई। जिले में कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है, अपनी स्थिति से निजात हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने की संघ मांग करता है। ताकि कर्मचारी सुरक्षा के साथ ईमानदारी से शासकीय कार्य सम्पादित कर सकें। कार्यवाही नहीं होने की दशा में मजबूरन संघ को धरना प्रदर्शन एवं काम बन्द करने जैसी नकारात्मक गतिविधियों के लिय बाध्य होना पडेगा।

 

RNVLive

Related Articles