भोपाल। डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के करीब आठ महीने बाद बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बीजेपी विधायक दल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को विधायक दल का नेता और शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता बनाया गया है।
नरोत्तम की भूमिका में विजयवर्गीय पिछली शिवराज सरकार के समय में डॉ नरोत्तम मिश्रा संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के मुख्य सचेतक हुआ करते थे। हालांकि, इस बार नरोत्तम दतिया से इस बार चुनाव हार गए थे। अब नरोत्तम की भूमिका में कैलाश विजयवर्गीय नजर आएंगे। संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय को विधायक दल का मुख्य सचेतक तक बनाया गया है।