Home / Dindori News : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित

Dindori News : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था के संबंध में संयुक्त बैठक आयोजित

  डिंडौरी|  कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के लिए कानून  व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी|  कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के लिए कानून  व्यवस्था के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा श्री अनुराग सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग श्री आर पी तिवारी, एसडीओपी डिंडोरी श्री के के त्रिपाठी, एसडीओपी शहपुरा श्री मुकेश अबिंद्रा, एसडीओपी बजाग श्री पी एस मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न त्यौहारों का आयोजन किया जाना है, जिसमें गणेश उत्सव उत्साहपूर्ण मनाया जा रहा है एवं आगामी दिनों में अनंत चतुर्दशी, मिलाद उन नबी, पर्युषण पर्व एवं अन्य त्यौहार जिले में मनाये जाएंगे। जिसके मद्देनजर संयुक्त राजस्व और पुलिस दल ने अपने कार्यक्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर चुकी है। जिसकी जानकारी कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने अधिकारियों से प्राप्त की।

 

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कानून व व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को  लाइट व्यवस्था, प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, भीड प्रबंधन, जुलूस एवं रैली के दौरान व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कार्यक्रम स्थलों में बिजली व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व और पुलिस एक साथ गश्त करें और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।

 

 

RNVLive