Home / Dindori News : ग्राम पंचायत भानपुर सरपंच को हटाने लामबंद हुए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, दर्जनों शिकायतों के बाद भी नहीं हुई जाँच…? 

Dindori News : ग्राम पंचायत भानपुर सरपंच को हटाने लामबंद हुए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, दर्जनों शिकायतों के बाद भी नहीं हुई जाँच…? 

डिंडौरी न्यूज़। बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। बजाग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्यों के नाम राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं, शिकायत पत्र में आरोप हैं की सरपंच श्रीमति गंगा बाई मरावी पति बोध सिंह मरावी एवं ग्राम पंचायत भानपुर जनपद पंचायत बजाग के द्वारा हम समस्त जॉब कार्डधारियों को 2-3 वर्षों से कोई काम नहीं दिया जा रहा है।
 जॉब कार्ड जीरो जा रहे हैं काम के लिये लोग भटक रहे हैं। पूरा जनता काम के तालाश में इधर-उधर काम ढूंढते हुए पलायन के लिये मजबूर हो रहे हैं, आज तक किसी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। इनको पंचायत वासियों के प्रति कोई चिन्ता नहीं है अपने स्वयं के जेब भरने में लगे हैं। पंचायत दर्पण पांचवा राज्य वित्त आयोग योजना मंद से बिना निर्माण कार्य कराये बगैर कार्य के नाम पर 11.72 लाख रुपये अनुचित रुप से खाने पीने मे शासकीय राशियों का गबन कर बंदर बाट कर रहे हैं।

जिसकी शिकायत एवं जांच के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग को दिनांक 19.12.2024 और दिनांक 25.07.2024 को कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी को प्रस्तुत आवेदन पत्र दिनांक 20.02.2024 एवं 26.06.2024 को और जनसुनवाई दिनांक 23.07.204 एवं 13.08.2024 को तथा दिनांक 27.08.2024 को समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने त्रस्त और परेशान होकर जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय जी के पास भृस्ट सरपंच के विरुध्द जिला मुख्यालय डिण्डौरी पहुंच कर काई बार शिकायत आवेदन पत्र एवं मीडिया पत्रकार को देकर परेशान हो गये हैं, 2-3 वर्षों से किसी मजदूरों को काम नहीं 10/9 सभी को जानकारी दे मिल रहा है, जिसके शिकायत करते करते थक गये हैं। आज दिनांक तक किसी प्रकार की जांच ना कोई कार्यवाही इनका नहीं हो रहा है। इस लिये इनका हौसला बुलंद है।
शासकीय राशियों को बैगर काम कराये 11.72 लाख रुपये निकाल-निकाल के बंदर-बाट कर मौज मस्ती एंव गुलछर्रा उड़ा रहे हैं। अपना काम बनता भाड़ में जायें जनता,इस प्रकार के भृष्ट सरपंच से त्रस्त और परेशान है,ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच श्रीमति गंगा बाई मरावी पति बोध सिंह मरावी के विरुध्द कठोर से कठोर कार्यवाही जांच कर पद से पृथक करने की मांग की हैं।

 

RNVLive

Related Articles