डिंडौरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया निर्धारण के सम्बन्ध में पंजीयन में तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय तकनीकी सेल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
जारी आदेशानुसार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अभिनव साहू मो. 9407876252, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस श्री दीपक साहू मो. 9179173987, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आकाश तुरकर मो. 7974509634, खाद्य जिला मुख्यालय आपरेटर श्री अजय दुबे मो. 9630641010, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री हेमराज पिपरहा मो. 7697410070, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री देवेन्द्र श्रीवास मो. 8989121755 की ड्यूटी लगाई गई है। किसान पंजीयन की समयावधि 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में खाद्य कार्यालय के कर्मचारी श्री उदयचंद मरावी मो. 6264704077 एवं श्री देवेन्द्र कुशराम मो. 9630508315 को अधिकृत किया जाता है। उक्त कर्मचारी विधिवत पंजी का संधारण करेंगे तथा प्राप्त काल्स का दिनांक, समय, समस्या का प्रकार एवं निराकरण का दिनांक आदि का लेख करेंगे।