डिंडौरी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की लोकसभा चुनाव को लेकर 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडोरी, जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अप्रैल को प्रातः 1:30 बजे पायली बालाघाट जिले से चलकर डिंडोरी 2 बजे पहुंचकर कंपनी चौक पुरानी डिंडोरी चौराहे से रोड शो करते हुए जबलपुर बस स्टैंड में मंडला लोकसभा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने जिले के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
