डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री अनुराग सिंह, सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी, बीएमओ डॉ सत्येंद्र परस्ते सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने रोगी कल्याण समिति की बैठक के मुद्दों की समीक्षा की।
उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपलब्ध डॉक्टरों की स्थिति, उपलब्ध दवाइयां, पैथोलॉजी की स्थिति, ओपीडी, आईपीडी, सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली,उन्होंने टीबी,मलेरिया, डेंगू, डायरिया आदि के मामलों की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में सामान्य रोगों के केस आ रहे है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी कक्ष, जनरल वार्ड,दवाई वितरण कक्षा,स्टोर कक्ष,आदि का मुआवना किया। उन्होंने जनरल वार्ड के मरीजों से चर्चा की और मौजूद ड्यूटी डॉक्टर से इलाज की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने केंद्र के लिए स्वीकृत एवं उपलब्ध जांच उपकरण के सम्बन्ध में सीएमएचओ से जानकारी ली। उन्होंने जांच उपकरण में लिए आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के लिए सीएमएचओ को योजना एवं जाँच उपकरण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री, स्टाफ क्वार्टर और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने शिकायत निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।