डिंडौरी| जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सभी पंचायतों में इसे लेकर कार्य होगा। कलेक्टर हर्ष सिंह और जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह से होगा।
364 ग्राम पंचायतों के 896 गांवों में होंगे कार्यक्रम
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिले भर की 364 ग्राम पंचायतों के लगभग 896 गांवों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक सुश्री संगीता सोनी ने बताया कि स्वच्छता स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान मुख्य रूप से स्वच्छता की भागीदारी संपूर्ण स्वच्छता सफाई मित्र और स्वच्छता शिविर पर केंद्रित है। जिसके तहत स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जन-जन को जागरूक किया जाएगा साथ ही व्यापक स्तर पर विशेष अभियान के तहत चिन्हित एवं अस्वच्छ स्थानों पर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई कराई जाएगी।
गांव-गांव में सफाई मित्र स्वच्छता शिविर आयोजित कर उन्हें सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जोड़कर अभियान चलाया जाएगा।