Home / शिक्षक दिवस पर पूजे गए शिक्षक, बालक छात्रावास में शिक्षक का सम्मान समारोह सम्पन्न 

शिक्षक दिवस पर पूजे गए शिक्षक, बालक छात्रावास में शिक्षक का सम्मान समारोह सम्पन्न 

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के बालक छात्रावास में गुरुवार को स्कूल के विघार्थियों की उपस्थिति में शिक्षक दिवस ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के बालक छात्रावास में गुरुवार को स्कूल के विघार्थियों की उपस्थिति में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।इस मौके पर स्कूल के विघार्थियों ने अधीक्षक ओम राय सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों के सम्मान के लिए जगह जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त व नियमित शिक्षकों का तिलक वंदन कर शाल श्रीफल के साथ कलम भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया शिक्षक के महत्व पर बात करते हुए कहा कि ने कहा कि असल जन्मदाता तो मां बाप ही होते हैं लेकिन दुनिया की अच्छाई को बताने वाला और तमाम बुराइयों से रोकने का प्रयास करने वाला केवल शिक्षक ही हैं जिन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में शिक्षकों की बात मानकर उनके बताए रास्ते पर चला हैं वह जीवन में निश्चित ही सफल हुआ हैं ।समाजसेवी मनीष गोयल ने भी कहा कि शिक्षक बचपन से सही दिशा देकर प्रत्येक व्यक्ति को तराशने का काम करते हैं अंधेरे से निकालकर उजाले की राह दिखाने वाला मात्र शिक्षक हैं।इस दौरान हाई व मिडिल राहुल धुर्वे, अरविंद कुमार, जीतेंद्र कुमार,सुरेश पुशाम हरिसिंह आर्मो,जयजोशी श्याम सहित अन्य छात्र मौजूद रहें।
RNVLive

Related Articles