डिंडौरी न्यूज़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी नगर इकाई द्वारा 1500-2000 से अधिक संख्या छात्र छात्राओं के साथ आंदोलन कर ज्ञापन जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपा, जिसमें एक विशेष समुदाय के आरोपी द्वारा डिंडोरी जिले के शहपुरा में 12 वर्ष की आदिवासी बच्ची से सोहेल खान पर दरिंदगी और बलात्कार करने का आरोप हैं।
ऐसे दरिंदे को फांसी ही हो एवं शीघ्र तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए, सोहल खान के घर को गिराया जाए एवं फास्टट्रैक कोर्ट में जल्द फैसला सुनाया जाए, पीड़िता को न्याय मिल सके।आंदोलन में मुख्य रूप से प्रांत जनजाति छात्र प्रमुख/जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया,नगर विद्यालय प्रमुख विशाल ओबेराय,नगर मंत्री देपेन्द्र जोगी, नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख मुस्कान कछवाहा,नगर छात्रा प्रमुख निहारिका तिवारी,महाविद्यालय मंत्री रौनक साहू,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशु लारिया,मोनू ओबेरॉय, टीकाराम धुर्वे, राजकुमार बघेल, दिनेश नन्दा,इंद्रेश परस्ते,संजय बर्मन सत्येंद्र धारवे गोलू परिवार धर्मेंद्र दीनू नंदा रौनक साहू, इंद्रेश, राजकुमार एवं समस्त कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।