Home / अधीक्षिका और महिला कर्मचारी को हटाने छात्राएं लामबंद : महिला कर्मी का पति शराब पीकर छप्पर तोड़कर आ जाता है ,बी ई ओ की समझाइश के बाद मानी

अधीक्षिका और महिला कर्मचारी को हटाने छात्राएं लामबंद : महिला कर्मी का पति शराब पीकर छप्पर तोड़कर आ जाता है ,बी ई ओ की समझाइश के बाद मानी

डिंडौरी न्यूज़ ।  बुधवार को  छात्रावास अधीक्षिका और महिला कर्मी हो हटाने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़ ।  बुधवार को  छात्रावास अधीक्षिका और महिला कर्मी हो हटाने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास की छात्राएं बाहर आकर धरने पर बरसते पानी में मैदान में बैठ गई।सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस समझाने पहुंची ।बी ई ओ ने अधीक्षिका और महिला कर्मी को हटाने का आश्वासन दिया इसके बाद छात्राएं मानी और हास्टल के अंदर गई।
– आखिर क्यों धरने पर बैठे हॉस्टल की छात्राएं
धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि महिला कर्मी का पति शराब के नशे में हास्टल की छप्पर तोड़कर अंदर घुस आता है।दो बार ऐसी हरकत दो बार कर चुका है। हास्टल अधीक्षिका फूलवती ठाकुर को बताया तो वो भी शांत रहने को कहती है।बोलती है कि अगर तुम ये बात किसी को बताओगी तो भविष्य खराब हो जायेगा ,कोई परीक्षा में नही बैठ पाओगी।वो भी तो घर का आदमी है ,कुछ गलत तो किया नही ।जब कुछ गलत करेगा तो हम बैठे है।
– हास्टल असुरक्षित ,मैडम साथ में रहे तो ठीक
बारहवी कक्षा की छात्रा अंजना नागेश और संतोषी झरिया ने बताया कि हॉस्टल में जगह जगह से पानी टपकता है।पंखे भी नही लगे है ,पीछे की बाउंड्री बाल से भी कोई कूद कर आ सकता है।इसलिए जो हास्टल अधीक्षिका आए वो हमारे साथ रहे,पंखे लगवाए जाए,और इमरजेंसी के लिए एक फोन की व्यवस्था हो ताकि हम लोग फोन करके सूचना दे सके।
– बी ई ओ बोले दोनो को हटाया ,पति के खिलाफ एफआईआर करा रहे है,व्यवस्था भी करवाएंगे 
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी डी सोनी का कहना है कि छात्राओं की शिकायत पर हास्टल अधीक्षिका फूलवती ठाकुर और दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मी हेमवती ठाकुर को हटाया जा रहा है । महिला कर्मी के पति सुदेश मरावी के खिलाफ थाने में एफ आई आर करवाई जा रही है।दूसरी मैडम को हास्टल का चार्ज दिलवाया जा रहा है।अधीक्षिका मैडम छात्राओं के साथ ही रहेंगी और जो व्यवस्थाएं कम है उन्हे पूरा करवाया जायेगा।
RNVLive

Related Articles