बालाघाट न्यूज़। प्रदेश के शिक्षा व परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जो कोचिंग संस्थान नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहें है। उन पर सतत कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा ऐसी कोचिंग जो शाम 6 बजे के बाद संचालित होती है, वहां अगर छात्राएं भी जा रही है तो प्रशासन उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। इस कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सम्बंध निर्देश दिए है कि बीईओ, बीआरसी व जनशिक्षक अब 15-15 दिनों में निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे। साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा जाएगा। इतना ही नहीं उच्च अधिकारी भी स्कूलों की निगरानी करेंगे। स्कूलों की निगरानी के लिए आदेशित किया गया है। परिवहन व शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।
होनहार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के लिए सीएम राइज स्कूल
प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में संचालित सीएम राइज स्कूलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल हर जनपद स्तर पर बनाये जा रहें है। इनमें उस क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही शासन बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा रही है। शिक्षकों के चयन के सम्बंध में कहा कि कुछ शिक्षक परीक्षा के माध्यम से चयनित किये गए है। अभी और आवश्यकताओं को देखते हुए चयन का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
धान उपार्जन के केंद्र बढ़ाए जाएंगे
प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने खाद्य और सहकारिता विभाग कि समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में उपार्जन केंद्र बढ़ाये जाए। खासकर ऐसे स्थल जहां धान उत्पादन की मात्रा भी अधिक है और किसानों को ज्यादा दूर तक धान लाना पड़ता हो। उन्होंने गोडाऊनो की संख्या बढ़ाने के सम्बंध में निर्देश दिए है कि शासन की योजनाओं के माध्यम से युवाओं को भी गोडाऊन निर्माण के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही उन्होंने गांवो में ओपन कैप बनाने के भी निर्देश दिए है।
इन मसलों पर भी लिया संज्ञान
प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने शिक्षा,सर्व शिक्षा अभियान, सहकारिता व खाद्य विभाग की समीक्षा के पश्चात जिले से सम्बंधित कई मसलों ओर संज्ञान लेकर सम्बंधित विभागों को सुधार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मरम्मत योग्य स्कूलों और सड़कों के सम्बंध में विभागों को बरसात के बाद कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। नगर के ब्रिज निर्माण में हो रहीं देरी व डेंजर रोड़ के सम्बन्ध में भी विस्तार से पीडब्ल्यूडी सेतु निगम व रेलवे विभाग से जानकारी ली गई। डेंजर रोड सम्बंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री अडमे को सुधार करने के निर्देश दिए है। विद्युत विभाग को कहा कि केबल की गुणवत्ता बनाने के लिए विभाग तत्पर रहें।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच परस्पर संवाद रहें
प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर संवाद हीनता नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद होने से क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारी अवगत होते रहेंगे। विधायक और सांसदों के साथ ही संवाद नहीं बल्कि जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों से भी अच्छा संवाद होगा तो क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधा दे सकेंगे।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने आभार व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों को दिये गए निर्देशों की निगरानी कर बेहतर परिणाम देने की बात कही है। बैठक में सांसद श्रीमती भारती पारधी, लांजी विधायक श्री राजकुमार कार्रहे,बैहर विधायक श्री संजय उइके, परसवाड़ा विधायक श्री मधुभगत, वारासिवनी विधायक श्री विक्की पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजा लिल्हारे, पूर्व मंत्री व अध्यक्ष श्री राजकुमार कावरे, खैरलांजी जनपद अध्यक्ष उपस्थित रही। वहीं अधिकारियों में एसपी श्री नागेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद रहें।
मोती तालाब और वारासिवनी सीएम राइज स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
प्रदेश के परिवहन व शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शनिवार को बालाघाट जिले में प्रवास रहें। इस दौरान उन्होंने बालाघाट स्थित मोती तालाब पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके उपरांत वे वारासिवनी की सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करने पहुँचे। स्कूल निर्माण के सम्बंध में उन्होंने प्राचार्य से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की संख्या आदि के सम्बंध में भी विस्तार से जाना। प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह ने स्कूल परिसर में एक पेड़ एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत अशोक का पौधा लगाया। इस दौरान वारासिवनी पूर्व विधायक श्री प्रदीप (गुड्डा) जायसवाल भी उपस्थित रहे।