डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर हर्ष सिंह निर्देशानुसार आज शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बीएसी जर्जर भवन के संबंध में बैठक की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समय सीमा बैठक में सूक्ष्म समीक्षा कर निर्देशित किया था,कि किसी भी हालत में कहीं भी जर्जर भवन में कोई संस्था संचालित नहीं किया जाए एवं डीपीसी, डीईओ, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि कोई भवन जर्जर नहीं है जर्जर होने की स्थिति में त्वरित डिस्मेंटल करने की कार्यवाही की जाये।

जिससे कोई जनहानि, पशु पक्षी आदि को कोई भी क्षति न हो। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के लिए निर्देश जारी किया है, जिसके अनुसार विकास खण्ड के तहत ईजीएस शाला, प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, छात्रावास, आश्रम शाला, कस्तूरबा छात्रावास एवं अन्य शासकीय भवन जिसमें शासकीय कार्य संपादित हो रहे हैं जो जीर्ण-शीर्ण दुर्घटना होने की सम्भावना है,उस भवन से तत्काल पृथक कर अन्य शासकीय भवन या किराये के भवन में संचालित किया जाये,आज ही सभी संस्था प्रमुख जैसे ईजीएस में प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला प्रधान, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य सभी के द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि भवन जर्जर है या नहीं एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक भवनवार चार्ट बनाकर सत्यापन रिपोर्ट 30.08.2024 को बीईओ, बीआरसी, बीएसी, सीएसी के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत करेगें।
भवन जर्जर होने की स्थिति में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के संज्ञान में लाकर शासकीय अभिलेख सुरक्षित रखते हुये पंचनामा तैयार कर आज ही डिस्मेंटल करें,जिससे शासकीय कार्य/शैक्षणिक कार्य जर्जर भवन में संचालित न हो, एवं कोई भी जीव जैसे, गाय, बकरी, बैल, भैंस इत्यादि भवन छतिग्रस्त होने से कोई भी दुर्घटना न हो, न ही कोई संभावना हो। आज विशेष अभियान चलाकर केवल शैक्षणिक संस्थाओं के भवनों का उपरोक्तानुसार निरीक्षण कराकर सत्यापन रिपोर्ट कलेक्टर को दें।
पीएमजनमन बसाहटों के लिये एवं अन्य सभी बसाहटों में यानी प्रत्येक संस्था के लिए एक या दो कर्मचारियों की डयूटी लगाकर पृथक पृथक रिपोर्ट आज ही तैयार करें। छात्रावास/आश्रम शाला में 24 घंटे छात्र छात्रा निवास करते हैं जिसके कारण यदि किसी भी छात्रावास में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना होने पर तत्काल प्रस्ताव सहित मो. न. 7389691944 पर तत्काल दें लापरवाही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही कर पुलिस में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
– शैक्षणिक संस्थाओं हेतु नियंत्रण कक्ष
सहायक आयुक्त, कार्यालय में वर्षा के मद्देनजर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं हेतु नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसमें 8-8 घंटे के अनुसार कर्मचारी रहेंगे। जो जर्जर भवन की व्यवस्था अतिवर्षा की रिपोर्ट प्राप्त करेंगे एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा निराकरण करेंगे,जिससे कोई अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े।
कंट्रोल रूम प्रभारी श्री पी एस राजपूत 9424370365, प्रात: 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, श्री मनमोहन महोबिया 8878489819 दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 बजे तक, श्री राजेश नंदेहा 9752771289, रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 बजे तक अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।