डिंडौरी। शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए भाजपा और पीएम मोदी के गढ़ गुजरात का सचिव नियुक्त किया है।
राहुल गांधी कांग्रेस में नए सिरे से युवाओं की फौज खड़ा कर रहे हैं, भरोसेमंद और वफादार कांग्रेसियो को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। बीजेपी, आरएसएस, और पीएम मोदी के गढ़ में भूपेंद्र सिंह मरावी की नियुक्ति महत्वपूर्ण है,आने वाले वर्षों में गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है,जहाँ इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
भूपेंद्र सिंह मरावी ने युवा कांग्रेस से राजनीति में पदार्पण किया था, 2018 के विस चुनाव में बीजेपी विधायक शिवराज सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे को हराकर चर्चा में आये थे, शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक चुनाव में सिटिंग विधायक को हराने का रिवाज है , 2023 के चुनाव में मरावी को मामूली अंतर से पराजय झेलना पड़ा।