Home / दलित महिला और पोते की पिटाई मामले में नप गए रेलवे टीआई अरुणा वाहने समेत 06 पुलिस कर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

दलित महिला और पोते की पिटाई मामले में नप गए रेलवे टीआई अरुणा वाहने समेत 06 पुलिस कर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

  कटनी न्यूज़। जीआरपी थाना कटनी में मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की साख पर सवाल ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

कटनी न्यूज़। जीआरपी थाना कटनी में मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक रेलवे जबलपुर ने इस कदाचरण के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए टीआई अरुणा वाहने सहित 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें कटनी जीआरपी थाने के अधिकारी और कर्मचारी मारपीट करते नजर आए थे।

दलित महिला को पीटते हुए TI अरुणा वाहने

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे जनता के बीच पुलिस विभाग की नकारात्मक छवि उभरकर सामने आई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी रेल द्वारा जांच के आदेश दिए गए और कटनी पहुंचकर प्राथमिक जांच शुरू की गई। जांच में प्रथम दृष्ट्या निरीक्षक अरुणा वाहने और पांच अन्य कर्मचारियों को दोषी पाया गया, जिसके बाद सभी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सस्पेंड किया हैं।

युवक की पिटाई करते हुए TI

निलंबित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची में कार्यवाहक निरीक्षक अरुणा वाहने के साथ प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, आरक्षक शोएब अब्बासी, सलमान खान, ओमकार सिरसाम और महिला आरक्षक वर्षा दुबे शामिल हैं। इन सभी को जबलपुर रेलवे पुलिस लाइन में मुख्यालय कर दिया गया है और निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

रेलवे पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने 06 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड
RNVLive

Related Articles