Home / वृक्ष वंदन एवं “आओ बनाऐं अपने गणेश-प्रशिक्षण कार्यक्रम समान

वृक्ष वंदन एवं “आओ बनाऐं अपने गणेश-प्रशिक्षण कार्यक्रम समान

    गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के शासकीय हाई व प्राथमिक विद्यालय में नर्मदा समग्र महाकौशल क्षेत्र ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के शासकीय हाई व प्राथमिक विद्यालय में नर्मदा समग्र महाकौशल क्षेत्र के तत्वावधान में विघार्थियों के बीच वृक्ष वंदन एवं आओ बनाएं गणेश प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें आगुंतक अतिथियों ने जल, नदी प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया इस अवसर पर समग्र सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी सतीश शर्मा ने छात्रों को पर्यावरण के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि पूरे अंचल में आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाना हैं इसके लिए आप सभी इसी पद्धति से मूर्तियों का निर्माण कर स्थापित करें ताकि वातावरण को दूषित होने से रोका जा सकें।

सह समन्वयक नर्मदा समन्वयक अमर कंटक संभाग दिनेश साहू ने विधालय के छात्र-छात्राओं को ईको फ्रेंडली से गणेशजी की प्रतिमा निर्माण करने की विधि बताकर इसी प्रकार से प्रतिमाएं बनाकर विराजमान करने का आव्हान किया छात्र-छात्राओ ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।

 

RNVLive

Related Articles