गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकी में गोपालपुर जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे सरकारी प्रायमरी स्कूल के जिम्मेदारों की मनमानी और अनदेखा करने से अभिभावकों में रोष देखा जा रहा हैं दरअसल स्कूल परिसर में चारों ओर फैले कचरा व गंदगी बेतहाशा उग आएं बरसाती झाड़ियों के साफ सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी हैं।
ग्रमीणों का आरोप हैं कि स्कूल प्रबंधन बेहतर व्यवस्था बनाने की दिशा में गंभीर नहीं हैं जबकि प्रतिवर्ष रखरखाव के लिए सरकार राशि जमा करवा रहा वर्तमान में छात्रों को झाड़ियों के बीच से आने जाने में बरसाती जहरीले जीव जंतुओ की उपस्थिति को लेकर मन में भय बना रहता बच्चे घर आकर स्कूल नहीं जाने की बात कहते हैं बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा हैं गौरतलब हैं कि शिक्षक रोजाना अपनी आंखों से इस परिस्थिति को देखते हैं किंतु साफ-सफाई नहीं करवा रहें हैं ऐसे में बच्चों की सुरक्षा कैसे होगी और अप्रिय स्थिति बनने पर किसकी जवाबदारी तय की जाएगी बड़ा सवाल हैं बावजूद ऐसे बदहाल माहौल में नौनिहाल शिक्षाध्ययन करने मजबूर हैं ।