Home / शोभापुर अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना विरोध में प्रभावितों की बैठक, तत्काल निरस्त करने की मांग

शोभापुर अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना विरोध में प्रभावितों की बैठक, तत्काल निरस्त करने की मांग

अखलाक कुरैशी,गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी में मंगलवार को स्थानीय व आसपास के गांवों से पहुंचे ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

अखलाक कुरैशी,गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी में मंगलवार को स्थानीय व आसपास के गांवों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने शोभापुर में बनने वाले बांध को निरस्त कराने के लिए बैठक का आयोजन कर बांध के विरोध में एक स्वर में आवाज बुलंद कर आगामी दिनों के लिए रुपरेखा तैयार करने के विषय में चर्चा की। गौरतलब हैं कि इस परियोजना के विरोध में अब ग्रामीण लामबंद होने लगें हैं डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का कहना हैं कि दिल्ली भोपाल में बैठे लोगों को यहां की जमीन के बारे में गलत जानकारी भेज हमारी उपजाऊ जमीन को असिंचित बताकर जबरदस्ती बांध बनवाने का काम प्रशासन के इशारे पर किया जा रहा हैं जबकि ऐसा नहीं है अब तो लोग अनाज के अलावा बड़े रकबे में आलू प्याज सहित अन्य सब्जी और नगद की फसलों को उगाकर व्यवसाय कर रहे हैं ।

 

ऐसे उपजाऊ जमीन को बांध के आड़ में डुबोना कहां तक न्यायोचित हैं वहीं बताएंगे उन्हें स्थानीय लोगों से संपर्क कर क्षेत्र के बारे में जानना चाहिए विरोध कर रहे लोगों का कहना हैं कि अब वो जाग चुके हैं और किसी भी कीमत पर बांध नहीं बनने देंगे हमें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए। बस शासन प्रशासन यहां जबरदस्ती बांध न बनवाएं बल्कि तत्काल बांध निरस्त करवाने का आदेश जारी करें।

 

– किसानों की सहमति दिखाओं

विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार का नियम है कि जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिकों की सहमति होना चाहिए तो इस बांध को बनाने के लिए किसानों ने सहमति दी हैं यदि प्रशासन के पास आंकड़ा है तो दिखाएं ग्रामीणों का कहना हैं कि बांध निरस्त कराने के लिए वो सड़क और कानून दोनों लड़ाई लड़ने तैयार हैं। क्योंकि जब आदिवासी की जमीन अन्य व्यक्ति नहीं खरीद सकता तो सरकार भी बिना किसानों कि सहमति के जमीन अधिग्रहण नहीं कर सकता। बावजूद इसके बांध जबरदस्ती बांध बनाने की बात करना अनुचित हैं यह हमारे अधिकारों का हनन हैं हम सभी संविधान के नियमों के तहत अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।

– हमारी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचे

बैठक के दौरान क्षेत्रीय सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक बांध के संबंध में अपनी बात पहुंचाने के लिए सांसद के बेहद करीबी गोरखपुर कस्बा के वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण लाल हस्तपुरिया को भी मौके पर बुलाकर तत्संबंध में अवगत कराया गया हैं।श्री हस्तपुरिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह आज ही सांसद जी को इस बारे में अवगत कराएंगे इस दौरान उपसरपंच हेमराज नेटी, रामप्रसाद पटेल, सुखलाल सूर्या सिंह जेहर सिंह पूर्व सरपंच विमला बाई मरावी नवल सिंह विनोद मरावी,बैशाखू मरावी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

 

 

RNVLive