डिंडौरी न्यूज़। आज दोपहर लगभग 3 बजे मंडला -जबलपुर बायपास सड़क पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया।दर्दनाक सड़क हादसे में एक कि मौके पर मौत हो गई वही दूसरे की हालात गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नफीस ट्रैवल्स बस डिंडौरी से शहडोल की तरफ जा रही थी, इसी दौरान रायसिटी के पास बस अनियंत्रित होकर स्कूटी को चपेट में ले लिया, टायर चढ़ने से अमन बरकड़े नामक युवक की मौके पर मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं।