Dindori News डिंडोरी न्यूज़। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 अगस्त को अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण ग्राम धीरवन कला में हल्दू वृक्ष के नीचे खडे मवेशियों के उपर आकाशीय बिजली गिरने से 32 गाय, बैल 47 बकरे, बकरियो की मृत्यु हो गईं थी तथा एक गौवंश गम्भीर रूप से घायल हुआ था।
जिसकी सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्हर्ष सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा०) शहपुरा अनुराग सिंह एवं तहसीलदार शहपुरा पुष्पेन्द्र पन्द्रे एवं नायब तहसीलदार रयपुरा शैलेष गौर एवं पशु चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुये पी०एम० कराया और पंचनामा, प्रतिवेदन सहित आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्रकरण तैयार किया गया।
जिसमें ग्राम के 40 गौवंश मालिको को 1213500/-रू. (बारह लाख तेरह हजार पांच सौ रूपये) की राशि स्वीकृत कर सम्बंधित पीडित व्यक्तियों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया गया है।