गोरखपुर। डिंडौरी जिले के बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केकरातालाब निवासी एक किसान गणेश सिंह मरकाम की गाय खेत में चरने गई थी तभी उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से पालतू पशु की मौके पर ही मौत हो गई घटना के संबंध में पशु मालिक विभाग सहित गाड़ासरई थाना में शिकायत का आवेदन देकर मुआवजे की मांग किया हैं।