Home / नर्मदा एक्सप्रेसवे का गुणवत्ता हीन निर्माण: बनने से पहले ही जगह- जगह धंस रही नर्मदा एक्सप्रेस वे

नर्मदा एक्सप्रेसवे का गुणवत्ता हीन निर्माण: बनने से पहले ही जगह- जगह धंस रही नर्मदा एक्सप्रेस वे

  डिंडौरी न्यूज़। राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 45 E नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से जबलपुर से कबीर चबूतरा तक 2 लाइन सड़क ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़। राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 45 E नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से जबलपुर से कबीर चबूतरा तक 2 लाइन सड़क के रूप में बन रही है, जो कि अपनी गुणवत्ता हीन निर्माण के लिए सुर्खियों में है। डिंडोरी से सागरटोला के बीच खरगहना गाँव के पास की सड़क जिसमे डामर कि पहली परत बिछ चुकी है।

कई जगह धंस गयी है जिसमे पेंच भरकर लीपापोती की जा रही है। वहीं बिंझोरी गाँव के पास नई पुलिया के पास भरी गयी मुरुम बह गयी है,जिसे बोरियों में मिट्टी भरकर कटाव को रोका गया है। इसके अलावा पूरी की पूरी सड़क ज़िक ज़ैक बनाई जा रही है जहाँ सड़क सीधी करने की गुंजाइस है ,वहाँ भी सड़क सीधा नहीं किया गया है। इसी प्रकार सड़क अप डाउन है जिसमे ज़र्क बन रहा है।

इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन के माध्यम से भी की जा चुकी है किन्तु कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है, जिससे लोगों में भारी असंतोष व्याप्त है।

 

RNVLive

Related Articles