डिंडौरी न्यूज़। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरवन कला में अकाशीय बिजली गिरने से सैकड़ों गाय -बकरियों की मौक़े पर मौत हो गईं।
जानकारी के अनुसार धिरवन कला के किसानो की गाय गाँव के पास ही चर रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी आफत की चपेट में आकर एक ही जगह पर सैकड़ो पशुओं की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लगते ही गाँव में मातम पसरा हुआ है, घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई हैं।