डिंडौरी | कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आज नगर परिषद डिंडौरी में संचालित एवं निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, सीएमओ डिंडौरी श्री सत्येन्द्र सालवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माणाधीन हॉकर्स जोन का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गल्ला गोदाम वार्ड नं. 05 में निर्माणाधीन हॉकर्स जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गल्ला गोदाम के टीन शेड को हटाकर लोगों के लिए सर्व सुविधायुक्त चौपाटी (हॉकर्स जोन) का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सीएमओ को एक सप्ताह में टीन शेड को हटाकर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आनंदम दीदी कैफे का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आनंदम दीदी कैफे का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की स्थिति का जायजा लेते हुए एसडीएम और सीएमओ को उपलब्ध भवनों सदुपयोग करने के लिए एक बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण के लिए किया स्थल निरीक्षण
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजूषा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के समीप बॉयपास रोड किनारे नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम एवं राजस्व निरीक्षक को भूमि का सीमांकन करने के लिए निर्देशित किया और सीएमओ को भवन निर्माण के लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने नगर में निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निरीक्षण किया। उक्त प्लाण्ट के माध्यम से नगर के अपशिष्ट जल का शोधन कार्य किया जाएगा। उन्होंने प्लाण्ट के निर्माण कार्यां का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मछली एवं मीट विक्रय स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने बॉयपास रोड मुलैया टोला में स्थित मछली एवं मीट विक्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विक्रय स्थल पर पाये गए अपशिष्ट पदार्थों को हटाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया और उन्होंने विक्रय स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।