Home / रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे दुकानों में खरीददारी के लिए पहुंचे लोग, देर शाम तक गुलजार रहा बाजार

रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे दुकानों में खरीददारी के लिए पहुंचे लोग, देर शाम तक गुलजार रहा बाजार

  डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में रविवार को रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे दुकानों स्थानीय व ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में रविवार को रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे दुकानों स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने पूजन की सामग्री व संबंधित वस्तुओं की जमकर खरीददारी की यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा लोग खरीदारी में व्यस्त दिखेे। गौरतलब हैं कि भाई-बहन के स्नेह का पर्व के उपलक्ष्य में बाजार गुलजार हैं जहां देखो वहां बाजारों में रौनक लौट आया हैं इसी के मद्देनजर दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग अनुसार विभिन्न प्रकार के आकर्षक व महंगी राखियों से दुकान सजाई हैं । जिन्हें खरीदने लोग आ रहे हैं दुकानदारों की मानें तो इस बार रक्षाबंधन पर्व में बारिश का दखल बना हुआ हैं लेकिन इससे कारोबार प्रभावित होने की कम संभावना है यघपि लोग उत्साहित हैं कुल मिलाकर अच्छे कारोबार की उम्मीद हैं। राखी कारोबारी विक्की सलूजा ने वार्ता में बताया कि उसके दुकान में इस बार ग्राहकों की मांग अनुसार अनेकों व्हेरायटी की राखियां उपलब्ध है बहनें भाइयों के लिए रंग बिरंगे राखियों सहित महंगी राखी खरीदी हैं इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अच्छी ग्राहकी रहेगी। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए दुकान में सभी प्रकार की राखियां व पर्व से संबंधित सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वैसे एक दिन बाद त्यौहार है ग्राहकों के बीच फैंसी राखी की मांग अधिक हैं।
– आकर्षक राखियों ने लुभाया
बाजार में वर्तमान के हिसाब से दुकानदारों ने दुकानों को आकर्षक राखियों से सजा रखा हैं, जिसे देखकर ग्राहक बरबस ही उस ओर खींचे चले आ रहें हैं। बच्चों को मोटू-पतलू, छोटा भीम, डोरेमोन की राखियां लुभा रही हैं। साथ ही रेशम के धागे से लेकर सजावटी फूलों से बनी राखियों की बिक्री भी जमकर हो रही हैं। इसके अलावा कुछ ग्राहक चांदी से बनी राखी को खरीदने पहुंचे, जिन्हें सराफा व्यवसाई के पास भेजा गया। त्यौहारी बाजार में राखी के साथ रूमाल, नारियल, मिठाई, श्रृंगार सामग्री की खरीदारी करने के लिए दुकानों में ग्रामीणों की भीड़ नजर आई। लोग पर्व से संबंधित समस्त वस्तुओं की दिनभर खरीदारी करतें रहें। इसी तरह कपड़ा और मनिहारी दुकानों में दिनभर भीड लगी रहीं। विक्की सलूजा ने बताया कि इस बार नारियल की कीमत 10 रुपया से लेकर 20 रुपए तक हैं। रूमाल अच्छी क्वालिटी का 30 रुपये तक में बिक रहे हैं। महिला वर्ग में कोन वाली मेंहदी की मांग अधिक हैं। महिलाओं व युवतियों ने फैंसी कंगन, कान की बाली, नग वाली चूड़ियों के सैट के साथ गहरे रंग के नैल पालिश सहित अन्य श्रृंगार सामग्री खरीदी हैं। इसी तरह भाई अपने बहनों को रक्षाबंधन पर्व में उपहार भेंट देने के लिए तरह तरह की सामग्री व कपड़े जेवर आदि वस्तु की खरीदारी करते दिखें।
– आज भाइयों के कलाई पर बंधेगी राखी 
रामपुर के निवासी ज्योतिषाचार्य पं महेश महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि  रक्षाबंधन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व हैं,राखी कच्चे सूत जैसी सस्ती वस्तु से शुरू होकर सोने चांदी व अन्य महंगे धातुओं से बनी मिलती हैं सामान्यत राखी बहने भाइयों को बांधती हैं किंतु अपने बड़े, गुरु ,राजनितिज्ञ पदों पर आसीन, प्रतिष्ठित नागरिक समाजसेवी सहित सम्मानीय लोगों को बांधा जाता हैं। इस पर्व की शुभ घड़ी के लिए सोमवार को दोपहर 1:37 से शुम मुहूर्त प्रारंभ होकर रात्रि के 9:7 मिनट तक रहेगा तदुपरांत सामान्य मुहुर्त चलता रहेगा। उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ सप्ताहों से बाजारों में सूनापन छाया था लेकिन इस,पर्व के अवसर पर जगह जगह बाजार गुलजार हैं लोग उमंग और उत्साह के साथ पर्व को विधिवत मनाने तैयारियों में जुटे हैं बहरहाल रविवार को आसपास के दर्जनों गांवों से ग्रामीण टैक्सियों में बैठकर कस्बा के बाजार पहुंचे और मनमाफिक वस्तुओं की खरीदी की।
RNVLive

Related Articles