मंडला। नैनपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम डिठोरी से नगर नैनपुर को जोड़ने वाला ग्राम पंचायत बंधा का नाला हल्की बारिश में ही उफान पर होता है, यहाँ ब्रिज बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही हैं लेकिन जनप्रतिनिधि अंजान बने हैं,
सुबह से जारी तेज बारिश के चलते बंधा नाला के पुलिया के ऊपर से बहाव जारी था,जिसमे आज सुबह 12 बजे एक युवा बाइक सहित बह गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बैंहगा थाना क्षेत्र महाराजपुर का धीरज मरावी अपनी बहन को लेने रेलवे स्टेशन नैनपुर आ रहा था, बंधा नाला क्षेत्र में पानी ज्यादा बरसने से नाला के ऊपर पानी बह रहा था,तेज बहाव भरे नाले में बाइक बहकी तो धीरज मरावी नाला में बाइक सहित बह गया, और कुछ दूरी तक बहने के बाद एक झाड़ी को मजबूती से पकड़ लिया, जब किसी की नजर पड़ी तो गांव के ही पटेल रविंद ने गांव वालो की मदद ली, एक व्यक्ति संपत परते जिसे तैरने में महारत है उसे नाला में फंसे युवा के पास भेजा गया, जब तक बाढ़ में फंसे व्यक्ति को निकालने का साधन उपलब्ध नही हुआ तब तक पटेल उस के पास मौजूद रहा , ग्रामीणों ने सजगता एवं सूझबूझ से रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे धीरज को सुरक्षित निकाल लिया हैं ।
देखें वीडियो👇👇