गोरखपुर | डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में गुरुवार की शाम अमरकंटक से लौटते हुए अल्प प्रवास पर आए डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते को कस्बावासियों ने शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया इस मौके पर कस्बा के किसान ज्ञान सिंह तेकाम के नेतृत्व में दर्जनों काश्तकारों माननीय मंत्री को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर शोभापुर में बनने वाले को निरस्त कराने तथा कस्बा के सरकारी मिडिल व हाईस्कूल में नियमित विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी कृष्ण लाल हस्तपुरिया भाजपा नेता अखलाक कुरैशी राजेन्द्र पाठक प्रतिष्ठित नागरिक मिथलेश दुबे सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया युवा भाजपा नेता कान्हा शर्मा मुकेश प्यासी मुकद्दम लल्लू तेकाम शिवचरण धुर्वे,जेठू मसराम बंटा बनवासी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।
