Home / प्रभारी मंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

    Dindori News डिंडौरी |   राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व प्रभारी मंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी ने आज गुरुवार ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

 

Dindori News डिंडौरी |   राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व प्रभारी मंत्री श्रीमति प्रतिमा बागरी ने आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी का औचक एवं सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने जिला चिकित्सालय के प्रत्येक कक्ष एवं वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी, ब्लडबैंक, लैब, शिशु वार्ड, गर्भवती महिला वार्ड, शिशु गहन चिकित्सा वार्ड सहित उपलब्ध व्यवस्थाओं का विस्तृत मुआयना किया। प्रभारी मंत्री श्रीमति बागरी ने सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी एवं सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा वातानुकूलन की व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए बैठने एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री पंकज सिंह तेकाम, श्री अशोक अवधिया, श्री राजेन्द्र पाठक, मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश मरावी सहित जिला चिकित्सालय के संबंधित विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।

ड्यूटीरत स्टाफ से जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के सुझावों पर भी चर्चा की। साथ ही मरीजों एवं उनके परिजनों से भी जिला चिकित्सालय से मिल रही सुविधाओं जैसे- दवाईयां, जरूरी जांच, खानपान आदि के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन, जननी एक्सप्रेस, अनमोल पोर्टल, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी, मातृ मृत्यु दर सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बात करते हुए जरूरी निर्देश दिए। गहन शिशु चिकित्सा युनिट की सुविधाएं भी देखी। उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञों से बच्चों के लिए जरूरी दवाईयां, उपकरण, संक्रमण स्तर, रेफर सिस्टम आदि प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सक नवजात शिशुओं की जान बचाने हरसंभव एवं संवेदनशीलता के साथ कोशिश करें।

 

 

 

RNVLive

Related Articles