Home / नागरिक एवं विद्यार्थियों  को शपथ दिलाकर निकाली तिरंगा यात्रा

नागरिक एवं विद्यार्थियों  को शपथ दिलाकर निकाली तिरंगा यात्रा

  गोरखपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

गोरखपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा हैं इसी क्रम में बुधवार को कस्बा गोरखपुर सहित अंचल के गांव गांव में शासकीय स्कूल कालेज के विद्यार्थी  आम नागरिक अधिकारी कर्मचारी स्कूल, कालेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा आम नागरिकों ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कस्बा के सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमारे देश के अमर बलिदानियों की गौरव गाथा हैं , इसलिए सभी नागरिक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर इस अभियान का हिस्सा बनें। कस्बा के प्रतिष्ठित नागरिक मिथलेश दुबे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजनों से मन में देश प्रेम की भावना जागृत होती हैं साथ में राष्ट्रीय ध्वज के लिए सम्मान बढ़ता हैं। यघपि यह हमारे लिए गौरव का पल हैं ।
शासकीय महाविद्यालय करंजिया में प्राचार्य दुर्गा दास भवेदी के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रो अजय सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को तिरंगा शपथ दिलाया तत्पश्चात हर घर तिरंगा के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह दांगी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के सहयोग से रैली के आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रेम शंकर साहू के तिरंगा के नारे की गूंज से सभी विद्यार्थियों के दिल में देशभक्ति का का जुनून बढ़ चढ़कर सामने आया हर घर तिरंगा रैली के पश्चात अगले चरण में हर घर तिरंगा निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका संचालन प्रो अजय सिंह के द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान छोटी देवी दूसरा स्थान माधुरी मिश्रा प्रीति तीसरा स्थान प्रीति मुरकिया ने प्राप्त किया कार्यक्रम में प्रो विक्रम टेकाम, डॉ प्रीति पांडे ,प्रो शत्रुघ्न सिंह ,डॉ काशी ,डॉ के के द्विवेदी , डॉ अनिता पटेल ,डॉ ताजुन अंसारी ,डॉ शमशेर पटेल, डॉ श्रवण तिवारी उपस्थित रहें ।
RNVLive