Home / कार्रवाई के डर से अवैध क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर

कार्रवाई के डर से अवैध क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर

  गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बुधवार को चौराहे के पास सेन क्लीनिक के नाम से क्षेत्र ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बुधवार को चौराहे के पास सेन क्लीनिक के नाम से क्षेत्र में फर्जी डाक्टरी करने वाला झोलाछाप डॉक्टर खबर प्रकाशित होने पर कार्रवाई के डर से अवैध क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गया हैं। इससे यह साबित हो चुका हैं कि इसके पास न तो डॉक्टरी डिग्री हैं और न विभागीय अनुमति ऐसे में यह केवल आश्रयदाताओं के संरक्षण के बलबूते पर अपनी फर्जी दुकानदारी चला रहा था यघपि अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन स्तर पर इस पर किस प्रकार की कार्रवाई होगी और वह दुबारा यहां डाक्टरी करेगा या नहीं ।
RNVLive