Home / सिवनी नदी में बाढ़:  सढ़वा से झनकी,और गोरखपुर से गोपालपुर मार्ग बंद,सैकड़ों ग्रामीण सहित स्कूली बच्चें परेशान

सिवनी नदी में बाढ़:  सढ़वा से झनकी,और गोरखपुर से गोपालपुर मार्ग बंद,सैकड़ों ग्रामीण सहित स्कूली बच्चें परेशान

  गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर के बाद से शुरू हुआ ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर के बाद से शुरू हुआ मध्यम गति के बारिश का सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहा बारिश के असर से क्षेत्र की तमाम नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया हैं वहीं सिवनी नदी में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर आ जाने से दिन में चार बजे से सढ़वा से झनकी और गोरखपुर से गोपालपुर मार्ग बंद हैं
डायवर्सन बह गया -बारिश के चलते क्षेत्र के समस्त नदी नाले उफान पर आ गए हैं आलम यह है कि कुछ स्थानों के पुल पर नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनने से आवागमन बंद हैं ऐसे में वनांचल क्षेत्र के दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया हैं गोपालपुर के पास सिवनी नदी में पुल के स्थान पर बने डायवर्सन के बहने तथा मार्ग में पानी भरे रहने से लोगों की जिंदगी की रफ्तार थम गई है लोग अपने अपने गंतव्यों तक जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं
खासकर बुधवार को साप्ताहिक बाजार करने आएं सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ के कारण गोपालपुर में ही फंसे हैं इन्होंने दिन किसी तरह तो गुजार लिया लेकिन रात में कहां शरण लेंगे ये अपने घरों तक कैसे वापस पहुंचेंगे बड़ा प्रश्न हैं।इन सबके बीच डायवर्सन पार कर आने वाले स्कूली विद्यार्थियों की बड़ी फजीहत हैं नियमित स्कूल नहीं आने से जहां बच्चों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हैं ऐसे में माना जा रहा हैं कि जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं बनेगा तब तक इस समस्या का समाधान संभव नहीं है।
RNVLive